शामली, जनवरी 20 -- मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के दौरान राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और सड़क सुरक्षा के नियमों ट्रैफिक संकेत, गति सीमा, हेलमेट-सीट बेल्ट का उपयोग पर जागरूकता फैलाई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम जुवेरिया बी.ए. तृतीय वर्ष व द्वितीय स्थान सोनी एम.ए. प्रथम वर्ष, तृतीय महक बी.ए. प्रथम वर्ष रही है। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम जारा बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय जुवेरिया बी.ए. तृतीय वर्ष, तृतीय जैनब बी.ए. तृतीय वर्ष रही। कार्यक्रम डॉ. श्याम बाबू (संयोजक) और डॉ. अंकिता त्यागी (सह-संयोजक) के निर्देशन में हुआ। निर्णायक: डॉ. ब्रिजेश राठी, सीमा सिंह एवं अमित सिंह। महाविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी, कहा कि ऐसे...