रांची, जुलाई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने सड़क सुरक्षा की बढ़ती परेशानी को देखते हुए अपने संबद्ध स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की पहल की है। इस पहल के तहत बोर्ड ने सड़क सुरक्षा के लिए तैयार एंथम 'परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे को प्रर्थना सभा में बच्चों को सुनाने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाने और अन्य गतिविधियों का लगातार आयोजन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा स्कूल व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को भी संदेश देने के लिए बोर्ड ने स्कूलों को कहा है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, देश में पिछले वर्ष 1.8 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें 10 हजार से अधिक 18 वर्ष से कम आयु के थे। बोर्ड ने बताया कि 11 हजार से अधिक मौतें स्कूलों...