शामली, जनवरी 19 -- विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र सिंह के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने के प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय के गेट पर तैनात रहकर बिना हेलमेट महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहन सवार छात्र, छात्राओं, अभिभावकों को रोककर हेलमेट पहनने के महत्व के विषय में जागरूक किया। साथ ही, ट्रिपलिंग न करने को कहा ...