बागेश्वर, जनवरी 22 -- बागेश्वर। जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस टीम ने कांडा टैक्सी स्टैंड सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रभारी कोतवाल अनिल उपाध्याय ने टीम का नेतृत्व किया। ग्रामीणों और वाहन चालकों से संवाद किया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...