सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई। डीटीओ संजय कुमार बाखला ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया। जागरुकता रैली शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से निकली। प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूल के बच्चों के अलावा अग्निवीर के छात्र उपस्थित थे। मौके पर स्कूली बच्चें हाथो में तखितयां पकड़कर शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। मौके पर परिवान विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...