पीलीभीत, जनवरी 15 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा शपथ के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई जनसामान्य को संदेश देती नजर आई।रैली में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा और नियमों का पालन, सुरक्षित कल जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने कहा क...