सहरसा, दिसम्बर 17 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कम विजिबिलिटी, तेज हेडलाइट की चकाचौंध एवं भारी वाहनों के समय पर दिखाई न देने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पूरे जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार इस अभियान के तहत जिले में चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों ट्रक, बस, ऑटो, ट्रैक्टर, निजी वाहन एवं सरकारी वाहन के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव रेडियम टेप लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सभी वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र रखना भी आवश्यक किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कु...