सराईकेला, दिसम्बर 26 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां के टांकोडीह और आसपास के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टांकोडीह से झूंझकी तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य (6.70 किमी) में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। गुरुवार सुबह टांकोडीह व आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में जांच की मांग करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर हुए पिच को पैर से मसलने पर ही उखड़ जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है। डस्ट के उपर सीधे अलकतरा व गिट्टी का मिक्सर (पिच) डाल दिया जा रहा है। केमिकल तक ठीक ढंग से नहीं डाला जा रहा है। अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण भी सही नहीं है। अभियंता से इसकी शिकायत के बावजूद भी कार्य में सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अभियंताओं की मिलीभगत से ही निर्माण कार्य में अ...