पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- विधायक ने सड़क संबंधी लम्बित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को लोनिवि निरीक्षण भवन में विधायक फकीर राम टम्टा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक टम्टा ने लोनिवि के अधिकारियों से सड़क को पीएमजीएसवाई को हस्तान्तरित करने व मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित सड़कों के कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान विधायक टम्टा ने विभाग के अधिकारियों से भेजे गए डीपीआर की जानकारी उपलब्ध कराने व अधिकारियों को उसे शासन स्तर से पास कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री घोषणा की सडकों का कार्य तेजी व निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने की बात कही। बैठक में विधायक ने अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा में हुई सड़को के कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही सड़क के निर्मा...