लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में विकास के दावे उस वक्त खोखले नजर आते हैं, जब आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही मार्मिक दृश्य सदर प्रखंड मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पोचरा पंचायत के मराबार गांव स्थित टेंगरा पत्थर टोला में देखने को मिला। शनिवार को इस टोला की 55 वर्षीय महिला जितनी देवी अपने घर में पैर फिसलने से गिर पड़ीं, जिससे उनका दाहिना पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद परिजनों ने जब इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया कि सड़क की दुर्दशा के कारण वाहन उस क्षेत्र तक नहीं पहुंच सकता। मजबूर होकर महिला के पुत्र संदीप उरांव और कुलदीप उरांव ने ग्रामीणों की मदद से बांस की बहंगी बनाकर घायल मां को अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। गांव से कर...