चमोली, सितम्बर 11 -- कर्णप्रयाग। ग्राम सभा शरणा की प्रधान ममता रावत ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि विगत दिनों अतिवृष्टि से ग्राम सभा शरणा में पैदल रास्तों, लोगों की गोशाला और मकान की दीवारों को नुकसान हुआ है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलासू तहसील के अंतर्गत सेमी-मासों-कुजासू व शरणा मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त व बदहाल हो रखा है। आवाजाही में परेशानियां हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से तुरंत मोटर मार्ग को सही करने एवं प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...