पूर्णिया, जून 6 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अज्ञात अपराधियों द्वारा सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान बनमनखी के एक दिलेर युवक अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले पांच अज्ञात अपराधियों से भिड़ गया। युवक ने अकेले अपराधियों को धूल चटा दी बल्कि गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद भी एक अपराधी को मौके से पकड़ लिया। अपराधी की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया टोला निवासी टुनटुन यादव पिता भारत यादव के रूप में की गई है। साहसी युवक की आक्रामकता को देखते हुए अन्य चार अपराधी मौके से फरार हो गए। हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीण जुट गए तथा पकड़ाए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पांच अपराधियों से अकेले लोहा लेने वाला युवक सुधीर कुमार बनमनखी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव का रहने वाला है। पकड़ाए अपराधी की निशानदेही पर बनमनखी प...