धनबाद, जनवरी 1 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति, मुकुंदा की बैठक बुधवार को जयरामपुर मोड़ में हुई। इस दौरान झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि मोहरी बांध में 4 अगस्त को उक्त सड़क धंसकर दो हिस्सों में बंटकर जानलेवा हो गई है। समिति की मांग पर प्रबंधन हरक्कत में आया। धंसी सड़क के बगल से ही कच्चा रास्ता निकाल दिया। अब उस मार्ग पर काफी धूल उड़ रही है। रात में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। कभी भी छिनतई की घटना हो सकती है। अगर प्रबंधन 15 जनवरी तक लाइट की व्यवस्था, सड़क पर जल छिड़काव और धंसी सड़क की मरम्मत नहीं करता है, तो समिति आंदोलन करेगी। बैठक में मुख्य रूप से कन्हैया लाल सिंह, प्रभाष सिंह, नरेश महतो, विजय कुमार सिंह, पशुपतिनाथ देव, महेंद्र, जय राम रवानी, श्...