महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर मोहल्ले में लोगों ने घर तक जाने वाली सड़क की खुद मरम्मत शुरू कर दी। जगह-जगह कीचड़ एवं जलजमाव से परेशान महिला-पुरुषों ने हाथों में कुदाल व बेलचा लेकर सड़क को ठीक करना शुरू किया और घंटों लगे रहे। इसका फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। कस्बे के बाईपास पश्चिमी छोर पर करीब दो दर्जन परिवार मकान बना कर रह रहे हैं। नागरिकों के घरों तक आने जाने के लिए आज भी कच्ची सड़क का ही सहारा है। सड़क की मरम्मत करने में लगे बिरजू, काजू, शोभा, राममूरत, शगीर कुरैशी, आमिना खातून, मोतीलाल, आफताब, बिन्दा देवी, पुष्पा देवी आदि का कहना है कि रोज-रोज जिम्मेदारों से कहकर वे थक चुके हैं। कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश में चलना मुश्किल हो जा रहा है। मजबूर होकर लोगों को कुदाल...