धनबाद, सितम्बर 11 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया- बलियापुर मुख्य मार्ग के मोहरीबांध के समीप सड़क धंसने के विरोध में बुधवार को सड़क निर्माण सघर्ष मोर्चा ने नुक्कड सभा किया। जिसकी अध्यक्षता युद्धेश्वर सिंह व संचालन तुलसी रवानी ने किया। सभा में शामिल लोगों ने कहा की सड़क की दुर्दशा के लिए मुख्य जिम्मेवार बीसीसीएल प्रबंधन हैं। पन्द्रह दिनों के अंदर सड़क मरम्मती नहीं की गई तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। साथ ही कहा कि धनबाद से मांग करते है कि आम जनता के सड़क को डेमेज करने वाले कंपनी पर तुरंत करवाई हो। बताते चले कि सड़क के बगल में देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी संचालित है। मौके पर प्रभाष प्रसाद सिंह, जगदीश साव, रितेश निसाद, ऋषि सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, हराधान मोदक, रोहन भुईया, सिरिष कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...