घाटशिला, सितम्बर 3 -- मुसाबनी,संवाददाता। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस के 4 शाफ्ट जाने वाली मुख्य सड़क को साउथ सुरदा बिरसा चौक के समीप ग्रामीणों ने बाधा लगाकर जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के निर्माण, माइंस में स्थानीय को रोजगार देने सहित अन्य मांग की। जाम से सुरदा माइंस से मुसाबनी स्थित कंसंट्रेटर प्लांट जाने वाला ताम्र अयस्क के ढुलाई का कार्य पूरी तरह ठप हो गया। लेकिन आंदोलनकारी ग्रामीणों द्वारा ड्यूटी पर जाने वाले मजदूरों को और उनके वाहन को नहीं रोका गया, जिसके कारण माइंस का उत्पादन कार्य प्रभावित नहीं हुआ। आश्वासन के बाद भी जाम को लेकर अड़े लोग जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को सूचना मिली कि सुरदा माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आर अर्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले दिनों पांच आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को मा...