महाराजगंज, जून 15 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने रेल महाप्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन नौतनवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार को सौंप भागीरथपुर टिकट घर से उत्तर तरफ डेढ़ सौ मीटर पक्की सड़क बनाने की मांग की है। कहा कि उक्त सड़क विस्तारित हो जाने से हजारों लोगों को भागीरथपुर स्टेशन आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी। किसान नेता ने ज्ञापन के जरिये कहा कि गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड स्थित भागीरथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेल विभाग द्वारा रेलवे ढाला 28 सी विभाग द्वारा 12 सौ मीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। जबकि कुछ दूरी की सड़क को छोड़ दिया गया है। यदि रेलवे विभाग ने भागीरथपुर टिकट घर से उत्तर की तरफ 150 मीटर पक्की सड़क नहीं बनाया गया तो आने वाल दिनों में लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गोरखपुर रेलवे महाप्र...