अल्मोड़ा, जून 6 -- गनाई-जौरासी सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। हल्की बारिश में ही गुरुवार को सड़क में जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों समेत पैदल चलते राहगीरों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ा। लोगों ने सड़क की मरम्मत व जल निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग के गनाई-जौरासी समेत स्याल्दे विकासखंड के देघाट को जोडने वाली सड़क की हालत जीर्ण शीर्ण बनी हुई है। सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। लंबे समय से गेवाड़ विकास समिति व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की ओर से सड़क सुधारने की मांग की जा रही है। इसके बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। वहीं, जल निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही है। गुरुवार को हल्की बारिश में ही सड़क पर कई जगहों पर जल भरा...