बिहारशरीफ, जून 6 -- सड़क पार रही 6 साल की मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत जिले के कोरमा थाना के पुरैना गांव के पास हुआ हादसा मुंडन समारोह में भाग लेने मासूम आई थी ननिहाल लखीसराय के बीरुपुर थाना के गिधरपुर गांव की थी रहने वाली फोटो 06 शेखपुरा 02 -शेखपुरा सदर अस्पताल में रोते - बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में मुंडन समारोह की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब घर की छह साल की मासूम बालिका सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद यातायात थाने की पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखने के उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बालिका लखीसराय के बीरुपुर थाना के गिधरपुर गांव निवासी नागेश्...