आदित्यपुर, जनवरी 23 -- चांडिल, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांडिल-गोलचक्कर- कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बावनडीह के पास कार सवार ने सड़क पार कर रहे वृद्ध बैद्यनाथ लाहा (70 वर्ष) को धक्का मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक ने घायल वृद्ध को टीएमएच में भर्ती किया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। लिखित प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष जनवरी में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि चांडिल-कांड्रा सड़क पर उड़ रही धूल के कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है। धूल की वजह से रात्रि में यह सड़क और भी जानलेवा साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...