संभल, मई 28 -- गुन्नौर नरौरा हाईवे पर रसूलपुर गांव पर मंगलवार देर रात सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक रोड पर जाकर और एक काम तेज आवाज हुई जिसे सुनकर हाईवे किनारे आस-पड़ोस घरों में रह रहे लोग दौड़कर रोड पर आए रोड पर खून से लगभग पड़ा देख युवक को ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को गुन्नौर सीएचसी पहुंचा जहां पर डॉक्टर अजहर अली ने मृतक घोषित कर दिया। मौत की सूचना सुनकर परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुन्नौर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी भगवान सिंह पुत्र लटूरी सिंह अपने गांव में ही तेजपाल के बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी उसी में से अपने घर वापिस आ रहा था तभी रोड पार करते समय गुन्नौर न...