मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसरोली ईंट भट्ठे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला खरा निवासी 33 वर्षीय सुधीश पुत्र मोतीलाल मजदूरी का काम करता था। वह भैंसरोली ईंट भट्ठे के निकट ट्रक से बालू उतारकर लौट रहा था। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कहाराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...