मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- गायघाट, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे मैठी टोल के पास बेकाबू ट्रक से कुचलकर इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बेनीबाद थाने के जगनियां निवासी अमित कुमार के 17 वर्षीय पुत्र हरिनाम कुमार मकर संक्रांति पर बहन से मिलने बखरी जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक का अगला चक्का हरिनाम के सिर पर चढ़ गया था। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि हरिनाम रमौली से मैठी पहुंचा। सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सिर पर चक्का चढ़ने से काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी पहचान की। परिजनों ने ...