रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित गावा चौक पर सड़क पार कर रही एक युवती के साथ अभद्रता और तमंचा तानने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी एक युवती अपनी छोटी बहन के साथ जिला अस्पताल से लौट रही थी। गावा चौक के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार अचानक उनकी ओर बढ़ी, जिससे छोटी बहन बाल-बाल बच गई। इस पर युवती ने चालक से वाहन धीमी गति से चलाने की बात कही। आरोप है कि कार में सवार दो युवक गाड़ी से उतरे और दोनों बहनों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगे। एक युवक ने पहले थप्पड़ मारने की धमकी दी और फिर तमंचा निकालकर युवती पर तान दिया। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। डरी-सहमी युवती किसी त...