गंगापार, मई 28 -- बुधवार को घूरपुर प्रतापपुर रोड पर सड़क पार कर रही एक आठ वर्षीय मासूम को बेकाबू बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे मासूम को गहरी चोट और एक पैर टूट गया। उसका इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया के गडरिनतारा मोहल्ला निवासी शिवबाबू माली की आठ वर्षीय पुत्री पिंकी गांव के सामने अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी एक बेकाबू बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिंकी सड़क पर गिर गई और बाइक सवार मौके से भाग निकला। पिंकी का बांया पैर टूट गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...