मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया । घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामू वाला गणेश निवासी 70 वर्षीय रमेश चंद्र शर्मा निकट के गांव मानपुर में एक रिश्ते में दावत खाकर अपने रिश्तेदार की कार में बैठकर रामू वाला गणेश स्थित चौराहे पर कार से उतर कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए नीचे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...