फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुजानीपुर चौराहे के पास सड़क पार कर रहे एक ई रिक्शा चालक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सुजानीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय दारा सिंह के रूप में हुई है, जो खागा में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार देर शाम वह पैदल हाईवे पार कर रहे थे, तभी कानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजन उन्हें तत्काल खागा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दारा सिं...