गंगापार, दिसम्बर 26 -- सड़क पर ही साप्ताहिक मंडी और प्रतिदिन दुकानें लगने से लंबा जाम लगा रहता है। लंबे जाम के चलते हर वर्ग प्रभावित और परेशान होता है। बाजार में पेड़ की डालियां नीचे होने से भी बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। मांडा उपरौध क्षेत्र के दो दर्जन ग्राम पंचायतों का हाटा प्रमुख बाजार है। हाटा से मांडा खास तक दस किलोमीटर जंगली रास्ता है। मांडा बरौंधा मार्ग के मध्य हाटा बाजार में हर सोमवार और गुरुवार को साप्ताहिक मंडी लगती है। साप्ताहिक मंडी के लिए स्थान नीयत न होने से हाटा बाजार के मुख्य मार्ग पर ही दोनों ओर तमाम दुकानें लग जाती हैं। दुकानों के चलते बड़े वाहन तो दूर, साईकिल, बाइक भी जाम में फंस जाते हैं। हाटा बाजार में ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाहनों के लंबे कतार और लटकी पेड़ों की डालियों के चलते भी जाम लगता...