मधुबनी, जनवरी 13 -- बाबूबरही,। मधुबनी-लौकहा मुख्य सड़क के नवीकरण कार्य में भारी गड़बड़ी को लेकर बीते 10 जनवरी को आपके अपने अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में मधुबनी- लौकहा मेन रोड सड़क निर्माण में गड़बड़ी शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद पथ निर्माण विभाग हड़कत में आ गया। विभाग द्वारा अब सड़क की खामियों को दूर करने की दिशा में सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। पिपराघाट से भगवानपुर के बीच जिन जिन स्थानों पर नई बनी सड़क की ऊपरी परत झड़ गई थी। वहां वहां सील कोट का कार्य पूरा कराया गया। कर्सर मशीन के माध्यम से सड़क की सतह को दुरुस्त किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो और भविष्य में सड़क उखड़ने की शिकायत न रहे। विभाग ने शेष कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का दावा किया है। मौसम अनुकूल होते ही 16 जनवरी के बाद बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा...