औरंगाबाद, जनवरी 27 -- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अभिलाषा शर्मा ने प्रशासनिक पदाधिकारियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई। उन्हें यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता पैदल मार्च को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पैदल मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया। इसमें स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे एवं संदेशों के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी ...