गढ़वा, जनवरी 23 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय के बीच से गुजरने वाली एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर बाजार पुल के दोनों ओर अस्थाई तौर पर मौसमी सब्जियों के दुकान लगते हैं। एनएच पर लगातार गाड़ियों के चलने से खरीददार और किसान दोनों पर दुर्घटना का खतरा मंडराता है। वहीं पुल के ऊपर बेतरतीब ढंग से बाइक खडी करने और ठेले खोमचे लगने के कारण एनएच पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। गांव से आनेवाले किसान दो चार घंटे में अपने सामान बेच कर लौटते हैं। बाजार के दौरान सड़क पर भीड़ होने के कारण और बाजार लगने के कारण सड़क की चौड़ाई भी कम पड़ जाती है। उससे गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी होती है। बाजार बिना किसी प्लानिंग के तहत लगाया जाता है। ग्रामीण इलाका होने के कारण सुदूरवर्ती गांवों से भी यहां लोग कृषि उपज बेचने या खरीदने आते हैं। उन्हें यातायात नि...