लातेहार, जनवरी 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी शिव मंदिर के गेट के सामने वाली नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर से ठेकेदार के द्वारा अब तक बालू को नहीं हटवाया जा सका है। इससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है। बाइक वाले को दुर्घटना होने का ज्यादा भय सता रहा है। पप्पू, बबलू , ज्ञान कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि सड़क की घटिया कार्य को छिपाने के लिए पीसीसी सड़क पर बालू बिछा कर छोड़ दिया गया है। इस संबंध में जेई राजकिशोर पासवान भी बालू हटवाने के लिए कहा था, लेकिन वह भी इस तरफ से आंख मूंद लिए हैं। दुकानदारो को ज्यादा दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...