गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। नमामि गंगे योजना के तहत शहरों में हो रहे सीवर निर्माण कार्य अब नगरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। सीवर का कार्य कहीं अधूरा तो कहीं कनेक्शन होने के बाद लीकेज होने लगा है। शहर के रुई मंडी, नवाब साहब का फाटक, नवाबगंज, झंडात्तर, टेढ़ी बाजार इलाके में सीवरेज से कनेक्शन होने के बाद ओवरफ्लो होने लगा है। सीवर का पानी महीनों से सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी में से लोग आवागमन कर रहे हैं। लोगों का इन दुश्वारियों की वजह से जीवन यापन मुश्किल हो गया है। लोगों ने नगर पालिका और उच्चाधिकारियों से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...