पाकुड़, अक्टूबर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत भवन के निकट से पांच मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। इस सड़क का निर्माण व सड़क के दोनों किनारे नाली का निर्माण किया गया है। नाली में कचड़ा जमा हो गया है। नाली की नियमित साफ-सफाई भी नहीं होती है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन करने में परेशानी हो रही है। गंतव्य तक जाने के लिए सिर्...