मेरठ, जनवरी 25 -- शहर में कथित अवैध धार्मिक ढांचों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भैंसाली रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। संगठन ने भैंसाली पर सड़क के बीच स्थित एक मजार को हटाने और सरकारी भूमि पर बने सभी धार्मिक निर्माणों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। प्रदशर्न के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने दावा किया मेरठ में करीब 1100 ऐसी मजारें हैं, जिनकी भूमि स्थिति और वैध दस्तावेजों की जांच अब तक नहीं हुई है। कई स्थानों पर बिना वैध स्वीकृति के धार्मिक ढांचे बनाए गए हैं, जिससे सार्वजनिक भूमि और सड़क अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रदेश सरकार से मांग की पूरे शहर में सर्वे करा ऐसे सभी निर्माणों की जांच की जाए और जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवा...