गाजीपुर, मई 28 -- गाजीपुर (कठवामोड़)। नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाज कुली के पास एचएन 31 पर बुधवार की सुबह गैस से भरा टैंकर पलट गया। जिससे सड़क पर करीब पांच घंटा तक जाम लगा रहा है। टैंकर के चालक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। टैंकर पटना से गैस लेकर प्रयागराज जा रहा था। बुधवार की सुबह 5:00 बजे ओवरटेक के चक्कर में बलिया से गाजीपुर रोड पर बीचो-बीच पलट गया। जिससे कटवा मोड़ से शाहबाजपुर और मुहम्मदाबाद तक लंबा जाम लग गया। चालक के सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर जाम से लोगों को निजात दिलाया। जिसके बाद सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...