कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। कप्तानगंज रजवाहे की सफाई इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। किसान चौक से जेपी विद्यालय तक तथा इन्दरपुर से गणेश चौक तक जेसीबी मशीन द्वारा रजवाहा की सफाई तो कर दी गई, लेकिन निकाली गई मिट्टी और कचरा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है। मार्ग पर आवागमन बेहद कठिन हो गया है। सुबह-शाम स्कूल के समय तो सड़क पर धूल का गुबार छा जाता है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत तक हो रही है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। सड़क पर जमा मिट्टी और उड़ती धूल के कारण बच्चों की यूनिफॉर्म रोजाना गंदगी से पट जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि रोज धुलाई करना मजबूरी बन गया है, जबकि विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि सफाई के बाद मलबा हटाने की व्...