हापुड़, जनवरी 22 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में दो दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल वृद्धा सत्तो प्रजापति की बुधवार को उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में गुरुवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दरोगा अजीत सिंह को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि मोहल्ला तगासराय निवासी सतीश की पुत्री शनिवार को कॉलेज से आते समय में लापता हो गई थी। जिसके बाद पुत्री को ढूंढा तो जानकारी हुई कि पड़ोस में रहने वाले रुग्गन ने पुत्री की शादी बिना मर्जी के मेरठ में करा दी है। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। मंगलवार रात इसी बात को लेकर सतीश और उसके घर के सदस्य रुग्गन के घर पहुंचे और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। लोगों के बीच बचाव कराने पर दोनों पक्ष अयोध्यापुरी चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। चौकी...