चंदौली, अक्टूबर 7 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से गोधना तक सिक्स और फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से जहां राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं बड़े वाहनों की चपेट में आकर पशु भी घायल हो रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है। रविवार की रात में करवत के पास सिक्स लेन सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दो पशुओं की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। इससे आवागमन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में प्रशासन ने दोनों मृत पशुओं को ट्रैक्टर से उठाकर ले गए। इससे राहगीरों को राहत मिली। स्थानीय निवासी अभिषेक पटेल ने बताया कि यदि इसी प्रकार आवारा पशु घूमते रहेंगे तो कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। प्रशासन को सड़क पर आवारा पशुओ को आने से बचाया जाए ताकि ...