पूर्णिया, अगस्त 26 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा गुदड़ी बाजार हाट में शुक्रवार को एक युवक सामान खरीदने के बाद अचानक सड़क पर गिर पड़ा। युवक पूरी तरह बेहोश हो गया और उसके नाक व मुंह से खून निकलने लगा। घंटों तक वह सड़क पर पड़ा रहा, भीड़ जमा थी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। घटना की जानकारी मिलने पर उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौरव कुमार की मदद से बेहोश युवक को उठाकर अपनी गाड़ी से कसबा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू किया। बेहोश युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने उप मुख्य पार्षद के इस कदम की सराहना की और कहा कि उन्होंने इंसानियत का उदाहरण पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...