देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क पर गिरे एक बच्चे को उठाना और उसकी मदद करना मेरठ से आए एक दंपति को भारी पड़ गया। मदद करने के बजाय मौके पर पहुंचे कुछ स्थानीय युवकों ने लोकल होने की धौंस जमाते हुए दंपति और उनके साथ मौजूद युवक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इशिता मुल्तानी निवासी सुभाषनगर, मेरठ ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। बताया कि वह अपने पति संजीव मुल्तानी के साथ 11 जनवरी को यूपीएस यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून आई थीं। 12 जनवरी की दोपहर करीब सवा दो बजे जब वे वापस मेरठ लौट रहे थे, तभी डूंगेश्वर महादेव ...