अमरोहा, मई 27 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव रामपुर भूड़ की सड़कों एवं नालियों में गंदगी के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में ही प्रदर्शन किया। सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। जल्द व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाई नहीं कराई जा रही है। गांव की सड़क एवं नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं, बीमारी फैलने की आशंका बनी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार अधिकारियों से गांव में सफाई करने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि गांव की आबादी 1500 से अधिक है। बरसात के दिनों में हालत और भी खराब होने का अंदेशा जताया। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्चाधिकारियों के कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शंभूलाल, कविता, बीना, प्रीति, किश...