नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को सड़क पर कूड़ा फेंकने और जलाने पर क्लाउड किचन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-4 स्थित ब्लिंकिट की ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां अधिकारियों को काफी कमियां मिलीं। कूड़ा सड़क पर फेंका और जलाया जा रहा था। ऐसे में नियमों का पालन नहीं करने पर ब्लिकिंट पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-8 के ए ब्लॉक स्थित केआईसी फूड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। यहां निरीक्षण के दौरान क्लाउड किचन में पैकिंग के काम में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता मिला।...