गोरखपुर, जनवरी 24 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल कौड़िया-मानीराम मार्ग पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे सवारियों से भरा ऑटो रिक्शा पलट गया। जंगल कौड़िया से गोरखपुर जा रहे ऑटो के चालक सोनू निवासी सिंहोरवा की अचानक आंखों में जलन होने लगी, जिससे नियंत्रण में दिक्कत आई। स्थिति बिगड़ती देख एक यात्री ने स्टेयरिंग संभाली, लेकिन अचानक मोड़ देने से ऑटो घूमकर सड़क पर पलट गया। ऑटो में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...