मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र के दौरान शहर की सड़कों पर जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए सोमवार को सिटी एसपी कोटा किरण कुमार सड़क पर उतरे। उन्होंने स्टेशन रोड इलाके का निरीक्षण किया और अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने ऑटो चालकों को चेतावनी दी कि यदि स्टैंड के बाहर सड़क पर वाहन खड़ा किया तो कार्रवाई होगी। दुकानदारों को भी सड़क का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। सिटी एसपी ने कहा कि त्योहार के समय आम लोगों की सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे में किसी भी कीमत पर जाम की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिटी एसपी के साथ एसडीपीओ वन, ट्रैफिक डीएसपी व जीआरपी इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...