अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। नववर्ष पर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने प्रमुख मार्गों, चौराहों, भीड़‌भाड़ वाले स्थानों और जिला बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर सघन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली गई। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, पहचान पत्र साथ रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिले में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बन...