कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- पीआरडी जवान मंगलवार सुबह सड़क किनारे अचेत पड़ा मिला। मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू किया गया पर उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के नागचौरी का पूरा गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद पांडेय पीआरडी जवान था। इन दिनों उसकी ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में थी। मंगलवार की सुबह रोज की तरह साइकिल लेकर वह घर से ड्यूटी के लिए निकला। गांव के बाहर नहर के करीब अचानक साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने जवान को बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले आननफानन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढांढ़स बंधाने के लिए उनके घर पर पड़ोसियों व रिश्तेदारो...