उरई, जनवरी 21 -- उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल चालक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीमनगर निवासी मुकेश अपनी मोटरसाइकिल से रामपुरा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बेनीपुरा तिराहे के पास पहुंचा। तभी अचानक सामने साइकिल से जा रहे एक वृद्ध आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में मुकेश का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही जगम्मनपुर पुलिस चौकी का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी...