पटना, जनवरी 20 -- पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को विभागीय परियोजनाओं की प्रगति को लेकर अभियंताओं समेत पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन, उनकी प्रगति और इनमें आ रही अड़चनों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारी और अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें। विभागीय सचिव ने एनएच-19 के छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर अभिंयताओं से जानकारी ली। उन्होंने सड़क की मार्किंग, लंबाई, निर्माण की गति पर विस्तृत ब्योरा लिया। साथ ही एकमा-मशरक, खैरा-बिन टोलिया, एकमा-डुमाईगढ़ पथ का चौड़ीकरण, सोनपुर डिवीजन के गरखा बाइपास, सुतीहार-कटसा रोड, मानपुर-गरखा आदि सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा क...