हाजीपुर, अगस्त 30 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिलाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला भू-अर्जन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उपस्थित पदाधिकारी से संचालित परियोजना यथा भारतमाला, वैशाली जिला अन्तर्गत मौजा कल्याणपुर (हात्तीपुर) से बेला नवादा (दरभंगा) तक फोर लेन निर्माण एनएच-119 डी,भारतमाला अदलवाडी से मनीकपुर तक फोरलेन निर्माण (एनएच-129 डब्लू) एनएच-122 बी हाजीपुर से बछवाडा भाया महनार मोहीउदीनगर,एनएच-103 (न्यू एनएच-322) 29 किलोमीटर से 34 किलोमीटर जन्दाहा बाईपास। पटना-पूर्णियां एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड, अधीगिक पार्क, वैशाली जिला अन्तर्गत बरैला झील में जल संचयन हेतु चैनल निर्माण, महुआ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय आवास एवं सम्पर्क सड़क निर्माण आदि परियोजनओं की विस्त...